रांची। आजादी की 75वीं वर्षगाठ पर अमृत महोत्सव के तहत बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया। कुलपति डॉ ओंकार सिंह के नेतृत्व में विवि वरीय पदाधिकारियों के दल ने विश्वविद्यालय चिकित्सालय और इंटरनेशनल गेस्ट हाउस परिसर में गम्हार एवं सागवान के 100 से अधिक पौधे लगाये। मौके पर कुलपति ने विवि परिसर की स्वच्छता एवं हरियाली को बनाये रखने में सबों से सहयोग की अपील की।
ये भी पढ़े : बीएयू मुख्यालय और तीनों संकायों में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
इस अवसर पर निदेशक प्रशासन राकेश रौशन, डीन एग्रीकल्चर डॉ एमएस यादव, डीन वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद, डीन फॉरेस्ट्री डॉ एमएस मल्लिक, डायरेक्टर रिसर्च डॉ ए वदूद, डायरेक्टर एक्सटेंशन डॉ जगरनाथ उरांव, डीएसडब्ल्यू डॉ डीके शाही, तकनीकी सलाहकार डॉ पीके सिंह आदि मौजूद थे। नाहेप-कास्ट परियोजना के अधीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।