स्वतंत्रता दिवस पर लगाये शिविर में 56 लोगों ने किया रक्तदान

झारखंड
Spread the love

रांची। स्वतंत्रता दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच, रांची शाखा और परोपकार सर्वोदय मानव सेवा के संयुक्त तत्वावधान में हरमू रोड स्थित प्रॉमिस हेल्थ केयर में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 56 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला।

मंच के अध्यक्ष दीपक गोयनका, सचिव नीरज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के कारण रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अस्पतालों के ब्लड बैंकों में भी खून की कमी हो गई है।

रक्‍तदान शिविर में सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन किया गया। आने वाले लोगों को सेनिटाइज किया गया। इस अवसर पर नागरमल मोदी सेवा सदन के चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ का सहयोग मिला। सह सचिव अमित शर्मा ने कहा कि समय का हर क्षण, रक्त का हर कण अनमोल होता है। इस कार्यक्रम के संयोजक ब्लड प्रभारी पिंकेश खंडेलवाल, विष्णु अग्रवाल थे।

ये भी पढ़े : झारखंड हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन को एससी-एसटी मामले में भेजा नोटिस, जानें वजह

इससे पहले मंच के अध्यक्ष दीपक गोयनका, सचिव नीरज अग्रवाल एवं सदस्यों ने अपर बाजार के सोनार पट्टी स्थित मंच कार्यालय में झंडोतोलन किया। मारवाड़ी युवा शाखा के स्वर्ण भूमि बैंक्वेट हॉल में तीसरा स्थाई प्याऊ का उद्घाटन दानदाता प्रदीप नारसरिया ने सपरिवार किया। इस कार्यक्रम के संयोजक पवन मुरारका, अमृत धारा प्रभारी अमित सेठी, तरुण अग्रवाल थे।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष अशोक लाठ, राहुल अग्रवाल, मुकेश काबरा, मुकेश जालान, वरुण जालान, विशाल पाडिया, निवर्तमान अध्यक्ष मनीष लोधा, मंडलीय उपाध्यक्ष सचिन मोतिका, अमित चौधरी, आशीष अग्रवाल, आशीष डालमिया, रोहित सरावगी, सौरव सरावगी, चेतन पोद्दार, सन्नी टिबरेवाल, विशाल महलका, अभिषेक चौधरी, तरुण अग्रवाल, विकास गोयल, सौरभ रायका, अनमोल गोयल, प्रीमांशु गोयल, अंकित टांटिया उपस्थित थे।