बिग ब्रेकिंगः स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकी ऐसे धराये

अन्य राज्य अपराध देश मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस समारोह में खलल डालने के उद्देश्य से जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं।

खासकर राज्य से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के दो वर्ष पूरे होने बाद से अपनी नापाक हरकतें बढ़ा दी हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस और सुरक्षा बलों ने भी इन पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। बता दें कि सुरक्षा बलों को अपने अभियान में कामयाबी भी मिल रही है। पाकिस्तान के प्रमुख आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।

इस बात की पुष्टि जम्मू कश्मीर के आईजी ने भी की है। इन आतंकियों से पूछताछ की जा रही है।