
गुजरात। देश में कोरोना का कहर जारी हैं। अबतक लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी बीच कोरोना के कारण भारत में किसी हाईकोर्ट जज के निधन का पहला मामला सामने आया है।
गुजरात हाईकोर्ट के जज जीआर उधवानी की कोरोना से मौत हो गई। कुछ दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, तभी से निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
तीन जज आए थे चपेट में
सूत्रों की मानें, तो 19 नवंबर को जज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और 22 नवंबर को फेफड़े में गंभीर संक्रमण के चलते उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गयी।