Good News : सिगनल टेली के कर्मियों को मिलेगा रात्रि भत्ता

Uncategorized
Spread the love

  • ईसीआरकेयू के साथ पीएनएम की बैठक में निर्णय

धनबाद। सिगनल टेली के कर्मियों के लिए अच्‍छी खबर। अब उन्‍हें रात्रि भत्ता का भुगतान किया जाएगा। ईसीआरकेयू के साथ पीएनएम की 11 अगस्‍त को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बतातें चलें कि पिछले एक वर्ष से धनबाद रेल मंडल के सिगनल टेली के कर्मियों के रात्रि भत्ते के भुगतान पर शाखा अधिकारी के निर्देश पर रोक लगा दी गई थी। इसके कारण कर्मचारी रात्रि भत्ते के बिना ही रात में ड्यूटी करने के लिए बाध्य थे। साथ ही, राष्ट्रीय अवकाश दिवस पर भी ड्यूटी करने पर राष्ट्रीय अवकाश भत्ता के भुगतान पर भी रोक लगा दी गई थी। सिगनल कर्मचारियों को इससे आर्थिक हानि उठानी पड़ रही थी।

ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी डीके पांडेय ने बताया कि इस आदेश के बाद सिगनल टेली कर्मचारियों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया था। कोरोना आपदा के मद्देनजर प्रशासन के साथ हुई वर्चुअल बैठक में इस समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहा था।

बुधवार को ईसीआरकेयू प्रतिनिधिमंडल के साथ मंडल रेल प्रबंधक की स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक हुई। इसका संचालन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी जयप्रकाश सिंह ने किया। यूनियन पक्ष का नेतृत्व डीके पांडेय ने किया। यूनियन सदस्यों ने उक्त प्रकरण पर अपनी नाराजगी जाहिर की। अविलंब सिगनल टेली कर्मचारियों को रात्रि भत्ते और राष्ट्रीय अवकाश भत्ते के भुगतान करने की मांग रखी।

नव पदस्थापित वरीय मंडल अभियंता सिगनल टेली गौतम गुप्ता ने बताया कि इस मामले पर अविलंब सभी डिपुओं को निर्देश जारी किया जा रहा है कि सभी कर्मचारियों को रेलवे बोर्ड और मंडलीय संयुक्त प्रक्रिया के निर्णय के आधार पर रात्रि भत्ता और राष्ट्रीय अवकाश भत्ता के भुगतान पर कार्रवाई की जाए। मौके पर यूनियन के प्रतिनिधियों ने पिछले साल से रोककर रखे गए भत्तों के एरियर के भुगतान की मांग की। इसपर शाखा अधिकारी ने वित्त प्रबंधक के सहमति से प्रक्रिया शुरू करने की बात कही।

उक्त बैठक में सहायक कार्मिक अधिकारी त्रिलोकी नाथ वर्मा, ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज्‍याउद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केंद्रीय संगठन मंत्री पीके मिश्रा और वीडी सिंह, केंद्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा सहित बसंत कुमार दूबे, टीके साहु, एके दा, नेताजी सुभाष, बीके झा, बीबी सिंह, आईएम सिंह, केके सिंह, चंदन कुमार शुक्ला, आरएन चौधरी, अजीत कुमार मंडल, सुनील कुमार सिंह, वीकेडी द्विवेदी, सीपी पांडेय और महिला प्रतिनिधि श्रीमती मीना कुंडू, प्रेम कार्यालय प्रभारी सोमेन दत्ता उपस्थित थे।