शेखपुरा में करंट लगने से 14 वर्षीय छात्र की मौत, विद्युत विभाग के प्रति भारी आक्रोश

अपराध बिहार
Spread the love

सारण। दुखद खबर यह है कि बिहार के शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के बादशाहपुर गांव में करंट लगने से बच्चे की मौत हो गई। बताया गया कि बादशाहपुर गांव निवासी प्रमोद राम का 14 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार शुक्रवार की शाम घर के बाहर खेल रहा था और कुछ समय बाद वो पोल में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

आनन फानन में परिजन बच्चे को सदर अस्पताल शेखपुरा ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि उसी पोल की चपेट में आकर दो अन्य बच्चे भी घायल हुए हैं, लेकिन उनकी स्थिति बेहतर है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बता दें कि विद्युत विभाग की लापरावही के कारण एक छात्र की मौत हो गयी है, लेकिन आए दिन करंट की चपेट में आकर ऐसी घटना घटित हो रही है, लेकिन ऐसी समस्याओ से निजात दिलाया जा सके। इसपर विद्युत विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है। जिसके कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है।