
सीवान। बिहार के सीवान में गुरुवार को बड़ी वारदात हो गई। रामप्रीत मोड़ पर दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने चार लोगों को गोली मार दी। वारदात के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
घटना में दो की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक की पहचान रुकुन्दीपुर निवासी अरमान अंसारी और जीबी नगर थाना क्षेत्र के मिश्रौली सुदामा यादव के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधी मिश्रौली निवासी सुदामा यादव की हत्या करने आये थे। सुदामा को सिर में गोली मारने के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए जब लोग दौड़े, तो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
फायरिंग में सुदामा के साथ अरमान अंसारी, अशोक पटेल और मनीष कुमार को गोली लग गई। अरमान अंसारी और सुदामा यादव की मौत हो गई। महाराजगंज थाने की पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। अपराधियों को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और इलाके में छापेमारी भी की जा रही है।