PLFI के नाम पर मांगी जा रही लेवी, सुप्रीमो दिनेश गोप ने जारी किया बयान

अपराध झारखंड
Spread the love

  • लेवी मांगने में चोर उचक्‍का का होगा हाथ, संगठन में विशाल नाम का कोई नहीं

रांची। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रदेश अध्‍यक्ष वीरेंद्र प्रधान से PLFI ने लेवी नहीं मांगी है। संगठन के नाम पर किसी असामाजिक तत्‍व ने लेवी मांगी है। यह जानकारी खुद नक्‍सली PLFI के सुप्रीमो दिनेश गोप ने दी है। उसने कहा है कि इसमें भी किसी चोर उचक्‍के का हाथ है।

द‍िनेश गोप का बयान

संगठन के सुप्रीमो दिनेश गोप ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि लोजपा पार्टी नेता से 2 करोड़ रुपये नहीं मांगी गई है। जिस तरह से डॉ शंभू प्रसाद से लेवी मांगने में चोर उचक्का का हाथ निकला, वैसा ही यह मामला है। विशाल नाम का कोई संगठन में नहीं है। संगठन अपने स्तर से इस बात का पता भी लगा रही है।

ये पोस्‍टर च‍िपकाया गया था

जानकारी हो कि शुक्रवार को रांची से सटे हरदाग मे लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान  की बिजनेस यूनिट के बाहर PLFI के नाम पर 2 करोड़ की लेवी मांगी गई थी। उससे संबंधित पोस्‍टर भी चिपकाया गया था। लेवी नहीं देने पर मौत का फरमान सुनाया गया था। PLFI के जोनल कमांडर विशाल जी के नाम पर यह पोस्‍टर साटा गया था।