
रांची। झारखंड में केंद्र प्रायोजित मिड डे मिल योजना से संबंधित एकाउंट निजी बैंक में खुलेगा। वित्त विभाग ने इसके लिए निजी बैंक का चयन किया है। झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है। एकाउंट 15 दिनों में खोलने का निर्देश दिया गया है।
डॉ चौरसिया ने लिखा है कि वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए निधि के प्रवाह प्रणाली में परिवर्तन किया गया है। इसके फलस्वरूप अब राज्यस्तरीय एकल बैंक के माध्यम से सभी संबंधित एजेंसियों द्वारा राशि की निकासी एवं व्यय आवंटन के आधार पर किया जाना है। अब जिला सहित अन्य अधीनस्थ एजेंसियों के बैंक खाते में राशि शून्य रखा जायगा।
ये भी पढ़े : पाकुड़ की जिला शिक्षा पदाधिकारी को मिला गोड्डा का प्रभार
डॉ चौरसिया ने लिखा है कि वित्त विभाग द्वारा राज्य मध्याह्न भोजन योजना के लिए HDFC बैंक का चयन किया गया है। निधि के प्रवाह के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर HDFC बैंक में Zero Balance आधारित खाता खोला जाना है।
निदेशक ने निर्देश दिया है कि 15 दिनों के अंदर जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर Zero Balance आधारित खाता खोला जाए। इसकी जानकारी प्राधिकरण कार्यालय को अविलंब दी जाए।