
पटना। बिहार में फिलहाल बहुत कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सीबीआई ने पटना में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। रिश्वत लेते हुए पटना में तैनात सीजीएसटी के सुपरिटेंडेंट उमेश प्रसाद और इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह रंगे हाथ पकड़ा है।
दोनों अधिकारियों के खिलाफ बैंक से रुपये की निकासी के मामले में 50 हज़ार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी। 10 हज़ार रुपये लेते दोनों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही सीबीआई की टीम दोनों अधिकारियों की हिस्ट्री खंगाल रही है। पूछताछ के बाद, दोनों को आज ही पटना सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया।
जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। सूत्रों की मानें, तो दोनों अधिकारियों की संपत्ति की भी जांच की जा सकती है।