झारखंड के CBSE व CISCE स्‍कूलों को कक्षा शुरू करने से पहले इन निर्देशों का करना है पालन

झारखंड मुख्य समाचार शिक्षा
Spread the love

रांची। झारखंड में संचालित सभी CBSE/ CISCE बोर्ड से संबद्ध मान्यता प्राप्त गैर सरकारी निजी विद्यालयों में वर्ग-09 से वर्ग-12 की कक्षाओं का संचालन शुरू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। इस संबंध में शिक्षा सचिव ने सभी उपायुक्त, सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को 2 अगस्‍त, 21 को पत्र लिखा है। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश की कॉपी भी संलग्‍न की गई है।

पत्र में सचिव ने कहा है कि राज्य के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय 17 मार्च, 2020 से वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बंद हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा निजी विद्यालय में वर्ग-10 एवं वर्ग 12 हेतु कक्षाओं का संचालन प्रारम्भ किया गया था। हालांकि कोविड-19 के कारण पुनः अप्रैल, 2021 में बंद कर दिया गया है। इस कठिन परिस्थिति में भी राज्य में स्थित निजी विद्यालयों द्वारा अपने स्तर से ऑनलाईन माध्यम से पठन-पाठन कराने का प्रयास किया जा रहा है।

वर्ग-09 से वर्ग-12 के छात्रों के पठन-पाठन की व्यवस्था शिक्षकों के मार्गदर्शन में उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय को COVID-19 से बचाव के उपायों के साथ खोला जाना अति महत्वपूर्ण हो गया है। इस संदर्भ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के आलोक में राज्य सरकार के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राज्य में स्थित सभी शिक्षण संस्थानों में वर्ग-00 से वर्ग-12 की कक्षाओं के संचालन के लिए खोले जाने का निर्णय लिया गया है। इसमें विद्यालयों को खोलने में कई दिशा-निर्देश का पालन करना है।

ये है निर्देश

राज्य में संचालित सभी CBSE / CISCE बोर्ड से सम्बद्ध मान्यता प्राप्त गैर सरकारी निजी विद्यालय, जहां वर्ग-09 से वर्ग-12 की पढ़ाई होती है, के छात्रों को अभिभावकों की सहमति से ही विद्यालय बुलाने की अनुमति दी गयी है। इसके साथ ही सभी विद्यालय ऑनलाईन माध्यम से भी अन्य सभी कक्षाओं का संचालन पूर्व की भांति करते रहेंगे।

राज्य सरकार के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (आपदा प्रबंधन प्रभाग) द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में विद्यालयों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी जाए। उसके दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए सभी निजी विद्यालयों के वर्ग-09 से वर्ग-12 की कक्षाओं का संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।