स्थायी नौकरी और मानदेय देने की मांग को लेकर वार्ड सचिवों ने किया प्रदर्शन, लाठी चार्ज में कई घायल

बिहार
Spread the love

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार का दिन हंगामे भरा रहा। उचित मानदेय और स्थायी करने की मांग को लेकर वार्ड सचिवों ने गांधी मैदान में जमकर प्रदर्शन किया।

उनका कहना है कि पिछले 4 साल से वे लोग काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। वार्ड के अंतर्गत होनेवाले तमाम कामों को करते हैं, लेकिन वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। एक लाख 14 हजार 697 की संख्या में राज्य भर में काम कर रहे वार्ड सचिवों को लगातार 4 साल से काम करवाया गया। वार्ड में होनेवाले तमाम कार्यों को करवाया गया। नल-जल योजना, सात निश्चय के तहत होनेवाले सभी कामों को करते हैं।

गांधी मैदान में सैकड़ों की संख्या में जुटे वार्ड सचिवों ने जमकर प्रदर्शन किया और नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंची। वार्ड सचिवों ने प्रदर्शन के दौरान कोरोना के नियमों का जमकर उल्लंघन किया। सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ायी गयीं। बिना मास्क के लोग घंटों प्रदर्शन करते रहे।

पुलिस समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन इसके बावजूद उनका प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शन कर रहे वार्ड सचिवों पर प्रशासन ने लाठीचार्ज कर उनके प्रदर्शन को तितर-बितर कर दिया। प्रदर्शन कर रहे कई वार्ड सचिव घायल भी हुए हैं।