मुस्लिम एकता छात्रावास पहुंचकर छात्रों की समस्‍याएं जानी मंत्री पुत्र ने

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। स्‍थानीय विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के पुत्र रोहित प्रियदर्शी उरांव 28 जुलाई को मुस्लिम एकता छात्रावास पहुंचे। छात्रों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी। अफसरों से बात कर उसका यथाशीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया।

छात्रों ने बताया कि छात्रावास में इनवर्टर नहीं होने के कारण लाइट कटने के बाद पढ़ाई करने में समस्या होती है। सभी कमरों में पंखा नहीं है। इससे भी परेशानी होती है। उन्‍होंने सभी कमरों में पंखा लगाने, प्रतियोगिता परीक्षा के लिए किताबें, लाइब्रेरी रूम, ओपन जि‍म आदि की मांग की।

रोहित ने जिला कल्याण पदाधिकारी से बात कर जल्द से जल्द एकता छात्रावास में पंखा, इनवर्टर एवं टीवी लगाने की बात कही। उन्‍होंने कहा कि विधायक डॉ उरांव हमेशा छात्रों का विकास चाहते हैं। एक शिक्षित छात्र समाज को शिक्षित करता है। हमारी पहली प्राथमिकता है कि‍ छात्रों के लिए किसी प्रकार की कोई समस्‍या नहीं हो।

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, विशाल डुंगडुंग, असलम अंसारी, गुलाम जिलानी, फुरकान अहमद, मोहसिन अंसारी, फेदौल अंसारी, दानिश अंसारी भी उपस्थित थे।