अब गूगल की मदद से ट्रैफिक जाम में मिलेगी राहत, जानें कैसे

उत्तर प्रदेश
Spread the love

नोएडा। यूपी के नोएडा में बारिश के कारण ट्रैफिक जाम की परेशानी होने लगती है, लेकिन अब इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए नोएडा पुलिस ने विशेष कंट्रोल रूम तैयार किया है।

इस कंट्रोल रूम में पुलिस गूगल के जरिये और सामाजिक सूचनाओं के आधार पर ट्रैफिक जाम पर नजर रखेगी। साथ ही इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा ताकि सूचना मिलते ही ट्रैफिक जाम वाली जगह पर पुलिस पहुंच कर मदद कर सकेगी। इस हाई टेक तरीके के तहत पुलिस अब गूगल के ज़रिए जाम वाले इलाकों पर नजर रखेगी ताकि मुश्किल होते ही जाम खुलवा सके।

नोएडा में हल्की बारिश से जाम की परेशानी शुरू हो जाती है, कई जगह सड़कों पर मरम्मत का काम चल रहा है, इससे भी ट्रैफिक जाम लग जाता है। इसलिए अब नोएडा पुलिस ने पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया, इसमें पुलिस सभी स्पॉट पर नजर रख रही है।