
नई दिल्ली । किसान आंदोलन को खत्म करने के केंद्र सरकार का हर दांव फेल हो जा रहा है। अब तक चार दौर की बातचीत में कोई सहमति नहीं बन पाई। पांचवें दौर की बातचीत शनिवार को होगी। इस बीच किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का एलान किया है।
कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसान जमे हुए हैं। इससे आवागमन सहित कई परेशानी खड़ी हो गई है। किसान संगठनों और सरकार के बीच आज पांचवें दौर की बातचीत होगी। गुरुवार को हुई चौथे दौर की बातचीत में कोई सहमति नहीं बन पाई थी। किसान संगठन कानून को पूरी तरह वापस लेने पर अड़े हैं। इसके लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की गई है।
जानकारी के मुताबिक आज होने वाली बातचीत से पहले फिर केंद्र सरकार पर दबाव डालने की कोशिश की है। शुक्रवार को सिंघु सीमा पर हुई महापंचायत के बाद किसान संगठनों ने आठ दिसंबर को भारत बंद का एलान किया।