लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट का पदस्थापन, नई कमेटी ने पद संभाला

झारखंड
Spread the love

रांची। लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट का लायनिस्टिक ईयर 21-22 के लिए 37वां पदस्थापन समारोह 25 जुलाई को वर्चुअल प्लेटफार्म पर संपन्न हुआ। पूर्व अंतराष्ट्रीय निदेशक और कन्स्टिचुशनल एरिया लीडर गुरु चरण सिंह होरा (सिलीगुड़ी से) ने नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन एवं उनकी टीम के पदधारियों को उनके पद और जिम्मेवारियों का वर्णन करते हुए पदस्थापित किया।

पदस्थापन पदाधिकारी होरा ने क्लब द्वारा सन, 1986 से किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों को सराहा। निर्वतमान अध्यक्ष अनुपमा लोचन एवं उनकी टीम की कोरोना काल में किए गए अनेकों सेवा कार्य एवं नई स्थायी परियोजनाओं की शुरुआत के लिए प्रशंसा की। क्लब द्वारा चलाई जा रही स्थायी परियोजना लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट निरामया अस्पताल, निःशुल्क कृत्रिम अंग का वितरण, प्याऊ की व्यवस्था जैसी सेवाओं का विशेष उल्लेख किया। पदस्थापन पदाधिकारी होरा का विधिवत व्यक्ति परिचय क्लब के पूर्व जिलापाल अरुण कुमार खेमका द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मल्टीप्ल काउंसिल चेयरपर्सन एमडी 322, लेखा शर्मा (कोलकाता से) ने किया। उद्घाटनकर्ता ने वर्ष 20-21 के दौरान पहली महिला क्लब अध्यक्ष अनुपमा लोचन द्वारा तीन नए लायंस क्लबों को प्रारंभ करने, 47 से ज्यादा नए सदस्यों को क्लब में जोड़ने, महिला विकास एवं शस्क्तिकरण जैसे कार्यों के लिए प्रशंसा कीं। साथ ही, नए वर्ष 21-22 में भी एक नए लायंस क्लब को खोलने के लिए बधाई दी।

जिलापाल सिद्धार्थ मजूमदार ने नई टीम को बधाई दी। सभी सदस्यों को सुरक्षित रहते हुए ‘सर्विस बाई हार्ट’ का आह्वान किया। निर्वतमान जिलापाल राजेश कुमार गुप्ता ने क्लब द्वारा गत वर्ष उनके कार्यकाल में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। क्लब द्वारा हर क्षेत्र में अच्छे कार्यों के लिए क्लब को और नव निर्वाचित टीम को बधाई दी। प्रथम उपजिलापाल विवेक चौधरी एवं द्वितीय उपजिलापाल लायन कमल जैन ने नई टीम को बधाई दी।

कार्यक्रम के दौरान सचिव प्रतिवेदन नरेश कुमार ने पेश किया। धन्यवाद क्लब के सचिव सिद्धार्थ जायसवाल ने दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वर्चुअल प्लेटफार्म पर क्लब के पूर्व जिलापाल, पूर्व अध्यक्ष, सदस्य, स्पेशल इंवाइटीज एवं दूसरे क्लब से अनेकों सदस्य उपस्थित थे।

नए पदस्थापित पदधारी

प्रेसिडेंट- प्रदीप कुमार जैन, सचिव- सिद्धार्थ जायसवाल, कोषाध्यक्ष- अमित कुमार, 1st वाईस प्रेसिडेंट सतीश गुप्ता, 2nd वाईस प्रेसिडेंट रतन लाल अग्रवाल, 3rd वाईस प्रेसिडेंट नरेश कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी राम कृष्ण जी, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर डॉ सुरंजन सरकार, संयुक्‍त सचिव सीताराम नरसरिया, संयुक्‍त कोषाध्यक्ष नीरज कान्त साहा हैं।