नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका ने चिंता बढ़ा दी है। भारतीय रेलवे भी कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर अपनी तैयारियों में जुट गया है।
रेलवे अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं, साथ ही साथ बच्चों के लिए स्पेशल ICU वार्ड भी तैयार किए जा रहे हैं ताकी उनको समय से बेहतर इलाज दिया जा सके। गौरतलब है कि भारतीय रेलवे देश की लाइफ लाइन कही जाती है और रेलवे को संचालित करने वाले रेल कर्मियों के इलाज के लिए रेलवे ने अस्पताल स्थापित किए हुए हैं। यहां रेल कर्मियों और उनके परिजनों का इलाज किया जाता है। लेकिन पिछले दिनों कोविड महामारी के दौरान रेलवे अस्पतालों की चुनौतियां भी काफी बढ़ गई थी।
दीनदयाल नगर स्थित मंडल रेल अस्पताल में बच्चों के लिए आधुनिकतम उपकरणों से युक्त 5 बेड का आईसीयू बेड सहित 15 वेंटिलेटर युक्त स्पेशल वार्ड स्थापित किया गया है। साथ ही ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता का एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है।