
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर का एक युवक अपनी प्रेमिका से उसके घर के आगे अपना घर बनाने और अपनी दुनिया बसाने की बात कहता था। किस्मत का खेल देखिए, शनिवार की शाम उसके आंगन में ही उसकी चिता जली और प्रेमिका झांकने तक नहीं आई।
दरअसल, मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने शुक्रवार की रात रेपुरा रामपुर शाह गांव निवासी मनीष कुमार ठाकुर का पुत्र सौरभ कुमार (22) पहुंचा। युवती के स्वजनों ने उसे पकड़ लिया। वह वहां से भाग भी नहीं सका। इसके बाद गुस्साए युवती के स्वजनों ने लोहे की छड़ से उसकी पिटाई शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद वह अचेत हो गया। इसके बाद आरोपितों ने उसे उठाकर मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। इसकी सूचना युवक के स्वजनों को देने के बाद सभी वहां से भाग गये। सौरभ के स्वजनों के पहुंचने तक डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव के रेपुरा रामपुर शाह पहुंचते ही लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। मुजफ्फरपुर-देवरिया मार्ग को जाम कर दिया। बाद में मृतक के शव को लेकर उसके प्रेमिका के घर पर पहुंचे और वहीं उसकी चिता सजाई।
हालांकि इस दौरान पुलिस की ओर से विधि व्यवस्था का हवाला देते हुए ऐसा नहीं करने का आग्रह किया गया, लेकिन सभी लोग अड़े रहे। चिता जलाने के बाद ही वहां से लौटे। कांटी के अतिरिक्त आसपास के करीब छह थानों की पुलिस वहां तैनात रही। युवती के गांव के लोग घर पर बैठकर घटनाक्रम देखते रहे। हालांकि वहां मौजूद लोग जरूर यह कह रहे थे कि जिसके लिए इसने अपनी जान गंवा दी, वह अंतिम समय में एक बार झांकने तक नहीं आई।