गिरिडीह। दुखद खबर यह है कि गिरिडीह-धनबाद रोड के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बुतबरिया गांव के समीप शुक्रवार की देर रात सड़क हादसे में गिरिडीह के दवा कारोबारी नवीन प्रकाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक नवीन प्रकाश गिरिडीह के भाजापा नेत्री पूनम प्रकाश के भैसुर थे।इस हादसे में नवीन की पत्नी और बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में ताराटांड़ थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से पत्नी और बच्चे को इलाज केे लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार नवीन अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर किसी रिश्तेदार का इलाज कराने एम्बुलेंस से दुर्गापुर जा रहे थे। इसी दौरान एम्बुलेंस जब बुतबरिया के समीप पहुंची, तो एम्बुलेंस के आगे चल रहे एक ट्रक से टक्कर हो गयी, जिसमें दवा करोबारी की मौके पर ही मौत हो गई।