गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में परिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने अपनी चार मासूम बच्चियों के साथ गांव के तालाब में छलांग लगा दी।
इसमें तीन बच्चियों की मौत हो गई, जबकि एक को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है। मामला कटेया के कवलरही गांव की है। बताया जाता है कि कटेया के कवलरही गांव में शुक्रवार की देर रात गांव निवासी असलम अंसारी की पत्नी नूरजहां खातून की किसी बात को लेकर परिवार में तू-तू मैं-मैं हो गई।
इसके बाद नूरजहां खातून ने अपनी 4 बच्चियों को लेकर गांव के गौरा तालाब में छलांग लगा दी। बच्चियों के चिल्लाने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में एक बच्ची और महिला को बाहर निकाला। जब तक ग्रामीण बाकी तीन बच्चियों की तलाश करते, तब तक तीनों ने दम तोड़ दिया था।
हालांकि ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद देर रात दो बच्चियों के शव को तालाब से तो बाहर निकाल लिया। तालाब में डूबे एक बच्ची का शव आज शनिवार की सुबह तालाब किनारे से ग्रामीणों ने बाहर निकाला है।