नालंदा में बड़ा हादसा, एक बाइक पर सवार चार युवकों को बस ने रौंदा, तीन की मौत

बिहार
Spread the love

नालंदा। बिहार के नालंदा में गुरुवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। राजगीर थाना क्षेत्र के मां जरा देवी मंदिर और जयप्रकाश उद्यान के बीच सड़क पर गया की ओर से आ रही एक बस ने सामने से आ रही बाइक में सीधी टक्कर मार दी।

बाइक पर चार युवक सवार थे। इनमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर अवस्था में बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया है। युवकों की मौत के बाद उनके स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।