फिलहाल नहीं खुलेगा छात्रवृत्ति के लिए ई-कल्याण पोर्टल, कल्‍याण आयुक्‍त ने कहीं ये बातें

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। छात्रवृत्ति के लिए ई-कल्‍याण पोर्टल खुलने की राह देख रहे विद्यार्थियों को झटका। फिलहाल ई-कल्याण पोर्टल नहीं खुलेगा। कल्‍याण विभाग वस्‍तुस्थिति से अगवत होने के बाद इस बारे में कोई निर्णय लेगा। यह बातें झारखंड के आदिवासी कल्याण आयुक्त ने कही है।

आयुक्‍त ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण बीएड सत्र के अनियमित रहने एवं नामांकन प्रक्रिया में विलंब होने के फलस्वरूप शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए बीएड के छात्र-छात्राओं और अन्य माध्यमों से छात्रवृत्ति के लिए ई-कल्याण पोर्टल खोलने का अनुरोध किया गया है, ताकि वे शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए आवेदन कर सकें। इस संबंध में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से संबद्ध बीएड शैक्षणिक संस्थानों में सत्र के अनियमित रहने और नामांकन में विलंब होने के विषय में वस्तु स्थिति से अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को अवगत कराने के लिए उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विभाग से अनुरोध किया गया है। वस्तुस्थिति से अवगत होते ही इस विषय पर निर्णय लिया जा सकेगा।

आयुक्‍त के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2020-21 में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति लिए ई-कल्याण पोर्टल 28 दिसंबर 2020 से 31 जनवरी 2021 तक खोला गया था। दो बार अवधि विस्तारित करते हुए 10 फरवरी 2021 तक आवेदन करने की सुविधा दी गई थी। छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए आवेदनों पर उन्‍हें छात्रवृत्ति का भुगतान वित्तीय वर्ष की समाप्ति अर्थात 31 मार्च तक कर दिया जाना था। इसलिए आवेदन की तिथि को उसके आगे विस्तारित किया जाना संभव नहीं था। यह भी ज्ञात हो, कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में सन 2019-20 में 2 लाख 77 हजार 972 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी। कोविड 19 के बावजूद शैक्षणिक सत्र 2020-21 में 2 लाख 93 हजार 389 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।