दो लाख का इनामी पीएलएफआई का एरिया कमांडर सात सहयोगियों के साथ गिरफ्तार

अपराध मुख्य समाचार
Spread the love

चाईबासा। पीएलएफआई उग्रवादी शनिचर सुरीन के एनकाउंटर के बाद चाईबासा पुलिस ने पीएलएफआइ के एरिया कमांडर अजय पूर्ति को उसके सात सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है।

दो लाख रुपये का इनामी रहा अजय पूर्ति पहले से कुल 50 कांडों में वांछित रहा है। यह बातें चाईबासा के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने प्रेस वार्ता में कहीं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई का एरिया कमांडर अजय पूर्ति अपने दस्ते के साथ बंदगांव थाना क्षेत्र के ग्राम ईटी बिरदा के जंगल पहाड़ी क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है।

इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा और समादेष्टा आनंद जेराई की मॉनिटरिंग में सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाथू सिंह मीणा एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन के विकास सिंह के नेतृत्व में अभियान दल का गठन किया गया। अभियान के दौरान पूर्व से कई कांडों में वांछित प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के कमांडर अजय पूर्ति उर्फ मनोज पूर्ति को उसके सात अन्य सहयोगियों अकिला सांडी पूर्ति, डुपन कंडुलना, हेरमन सांडी उर्फ सुखराम सांडी पूर्ति, दोसरो मुंडा, पौलुस सांडी पूर्ति, गालू सांडी पूर्ति, और प्रभु सहाय सिरूम को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने इन लोगों के पास से दो देसी कट्टा, 8 गोली, एक वायरलेस सेट एवं चार्जर, 5 मोबाइल फोन, 6 पीस सिम कार्ड, 5 पिट्ठू बैग, 2 मोटरसाइकिल, प्रतिबंधित पीएलएफआइ संगठन के लेवी मांगने की पर्ची एवं चंदा रसीद के साथ अन्य दैनिक जरूरत के सामान बरामद किये हैं।