नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मटियाला विधानसभा क्षेत्र स्थित झुलझुली गांव में रहने वाली 12 साल की मिलन यादव ने मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की आवाज उठाई है। छोटी बच्ची की सजगता देख गांव वाले हैरान रह गए।
मिलन ने गांव की समस्याओं का समाधान कराने के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उपराज्यपाल एवं दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा है। इलाके के निजी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ रही मिलन यादव ने 8 पेज के पत्र के साथ मिलन ने गांव की समस्याओं से जुड़ी तस्वीरें भी भेजी हैं। राजनीति विज्ञान की किताब से गांवों में काम कराने के मामले में स्थानीय निकायों एवं पंचायतों की जिम्मेदारी का पता चला। ताऊ सत्यपाल और चचेरी बहन आकृति यादव के साथ गांव में देखा तो वहां एक भी सुविधा नहीं मिली। उसने समस्याओं की सूची बनाने के साथ उनके फोटो लिए। इसके बाद चचेरी बहन की मदद से अंग्रेजी में पत्र लिखा।
गांव में बने शौचालय की दुर्दशा, स्वास्थ्य सेवाएं, खेल का मैदान, पार्क आदि नहीं होने पर भी चिंता जताई है। गांव की समस्याओं का समाधान कराने और सुविधा मुहैया कराने का आग्रह किया है। मिलन यादव ने छोटी उम्र में गांव की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित करके बड़ा कार्य किया है।