पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गयी। एक माह के अंदर उनकी दूसरी बार तबीयत बिगड़ी है।
पेट में तकलीफ होने पर मीठापुर स्थित एक प्राइवेट जांच केंद्र में उनका अल्ट्रासाउंड करवाया गया। डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी है। यहां बता दें कि तेजप्रताप आज महंगाई के खिलाफ आरजेडी के हल्ला बोल कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाने पार्टी कार्यालय पहुंचे थे।
वहीं पर उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गयी। इसके बाद आनन-फानर में उन्हें सगुना मोड़ स्थित अस्पताल ले जाया गया। इससे पहले, 6 जुलाई को भी उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी। आनन-फानन में उनके आवास पर ही डॉक्टर को बुलाया गया था। तेज प्रताप की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उनके आवास पर मिलने गये थे।
बहरहाल, तेज प्रताप यादव अब ठीक हैं। इलाज के बाद वे अपने सरकारी आवास पर पहुंच चुके हैं। फिलहाल वे आराम कर रहे हैं। उनसे किसी को मिलने की इजाजत नहीं है।