
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के नवलट गांव का रहने वाला युवक वीर सिंह लगभग तीन महीने पहले गायब हो गया था। परिजनों ने उसे खूब ढूंढा लेकिन वह नहीं मिला। लेकिन अब पुलिस को खबर मिली है कि वह भटकते हुए पाकिस्तान पहुँच गया था। जैसे ही युवक के परिजन को यह खबर मिली, वह घबरा गए।
लेकिन राहत वाली खबर है कि पाकिस्तान की तरफ से वीर को बीएसएफ को सौंप दिया गया है, अब वह जल्द ही घर लौट आएगा। युवक बचपन से ही मंदबुद्धि है, बचपन से ही कहीं पर भी चला जाता था और लौट आता था। लेकिन तीन महीने पहले जब वह घर से गया तो लौट कर नहीं आया। इसे लेकर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट तक दर्ज करवाई। वह गलती से राजस्थान होते हुए भारत-पाकिस्तान सीमा पर पड़ोसी देश पहुँच गया, जहां पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने उससे पूछताछ की। कोई शक न होने पर उसे भारतीय सीमा सुरक्षा बल के साथ फ्लैग मीटिंग के दौरान भारतीय सुरक्षा बल को सौंप दिया गया।