
उत्तर प्रदेश। कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला किया है। यह जानकारी सरकार की ओर से दी गई। पहले कोविड प्रोटोकॉल के तहत इसे संपन्न कराने का निर्णय लिया गया था। इस बाबत सरकार ने विभिन्न कांवड़ संघ के सदस्यों से भी बातचीत की थी।
बतातें चलें कि उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया था। वहां के डीपीजी ने यात्रियों को रोकने के लिए बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात करने का निर्णय लिया है। श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे नहीं आएं। उनके आने पर सख्ती से निपटा जाएगा।
इसके उलट उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत इसे कावंड यात्रा संपन्न कराने की बात कही थी। यूपी में 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली थी। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि था कि सरकार कांवड़ यात्रा को कोविड प्रोटोकॉल के तहत संपन्न कराएगी। सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर जो जानकारी मांगी है, हम उसपर अपना जवाब देंगे। यात्रा शुरू होने के कुछ ही दिन शेष बचे थे कि शनिवार को यात्रा के स्थगित करने की खबर आई।