पटना। कुंदन फिल्मस के बैनर तले बॉलीवुड फिल्म ‘ठीक हैं ना’ बनने जा रही है। इसका निर्देशन निर्देशक अजीत कुमार लाल करेंगे। इसके लिए उन्हें निर्माता कुंदन कुमार द्वारा अनुबंधित भी किया जा चुका हैं। अजीत कुमार लाल ने बताया कि यह एक मनोरंजन व पारिवारिक हास्य फिल्म है। इसमें दर्शकों को एक्शन, रोमांस, कॉमेडी देखने को मिलेगा। फिल्म का मुहूर्त 18 जुलाई को कुंदन फिल्म्स के कार्यालय में किया जायेगा।
फिल्म के निर्माता कुन्दन कुमार, लेखक व निर्देशक अजीत कुमार लाल, कलाकार निहारिका, गरिमा सिंह, मनोज कुमार, वीरू सिंह, राकेश अकेला, शानू हैं। चरित्र अभिनेता मृदुल शरण होगी। विशी (लवीसा जायसवाल) इस फिल्म में एक खास किरदार में नजर आने वाली है। कद की कलाकारा अम्बा भी इस फिल्म में अभिनय करेंगी। बॉलीवुड के तीन हास्य कलाकारों के भी इस फिल्म में काम करने की उम्मीद है।