स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की पहल लाई रंग, खुला जुबली पार्क, मॉर्निंग वॉकर्स ने कहा-थैंक्स

Uncategorized
Spread the love

जमशेदपुर। वैश्विक महामारी कोरोना काल में बंद पड़ा जमशेदपुर का जुबली पॉर्क आज गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की पहल पर कुछ जरूरी दिशा निर्देशों के साथ खोल दिया गया।

मौके पर उपायुक्त सूरज कुमार, जुस्को के कैप्टन धनंजय मिश्रा, मेजर डांगा, सुकन्या दास, मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप के मुन्ना अग्रवाल, शिव शंकर सिंह समेत अन्य मौजूद थे। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि प्राथमिकता है कि जमशेदपुर शहर को देश के बेस्ट शहर के रूप में जाना जाए। इसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं।

इसी क्रम में लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते उनकी है। जुस्को के सहयोग से पार्क में ही ओपन जिम, योगशिविर, साइकिलिंग और स्केटिंग की व्यवस्था की जा रही है। इससे लोगों को विशेष तौर पर सुविधा मिल सकेगी।