इंडियन ऑयल का डिस्‍ट्रीब्‍यूटरशिप का ऑफर मिलने पर रहें सावधान, जानें वजह

पोस्टमार्टम
Spread the love

हाल के दिनों में कई लोगों को इंडियन ऑयल के डिस्‍ट्रीब्‍यूटरशिप के लिए ऑफर दिया जा रहा है।

इसके रजिस्‍ट्रेशन के लिए पैसे की मांग की जा रही है।

इसकी जानकारी मिलने के बाद इंडियन ऑयल ने सभी को सावधान किया है।

संस्‍थान ने कहा है कि हमारे संज्ञान में आया है कि अनधिकृत लोग/एजेंसियां नकली #IndianOil RO डिस्ट्रीब्यूटरशिप प्रदान कर रही हैं।

कंपनी ने लोगों को सलाह दी है कि इसका सच जानने के लिए वे अपने निकटतम ओएमसी कार्यालय में जाएं या http://petrolpumpdealerchayan.in पर लॉग ऑन करें।