दरभंगा में बड़ा हादसा, बेगूसराय जा रही बस खाई में गिरी, दो की मौत

बिहार
Spread the love

दरभंगा। दरभंगा-समस्तीपुर मार्ग में सैदनगर, जनकपुरी के पास बुधवार की सुबह एक यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

हादसे में सड़क किनारे चाय-समोसे की दुकान चला रहे समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र के सुपौली निवासी जयकिशुन साह के पुत्र रतन कुमार साह व एक साइकिल सवार की मौत हो गई। बस पर सवार करीब 55 लोगों में से दो दर्जन के करीब लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ ने मौके पर पहुंचकर बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। कुछ यात्री स्वयं से बाहर आ गए।

बस खुलने के बाद अपनी सामान्य गति से जा रही थी। इसी बीच सैदनगर के पास चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया। बस खाई में पलट गई। घटना को देखने के साथ स्थानीय लोग दौड़े। इस बीच सूचना मिलने के साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभाला गया।

पुलिस ने तत्काल क्रेन मंगाकर बस को खाई से बाहर निकलवाया। घटना के बाद चालक व उपचालक फरार बताए गए हैं। पुलिस ने बस को क्रेन से खाई से बाहर निकाल लिया है।