किसानों के समर्थन में रांची में बनाई गई मौन मानव श्रृंखला

झारखंड
Spread the love

रांची । झारखंड की राजधानी रांची में किसानों के समर्थन में एकजुटता कार्यक्रम हुआ। इसी मुद्दे पर बुधवार शाम तख्तियों में लिखें नारों/कार्टून/मांगों के रूप में मेन रोड स्थित एकरा मस्जिद चौक (रतन टॉकीज़) के पास मौन मानव श्रृंखला बनाई गई। इसमें कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

किसान समर्थन एकजुटता कार्यक्रम में सोशल एक्टिविस्ट नदीम खान, असफर खान, नवाब चिश्ती, साजिद उमर, सरफ़राज सुड्डू, सैय्यद शारिक अहमद, मो बब्बर, सरवर खान, मो कामरान, इरफान खान, शाहनवाज अब्बास, इम्तेयाज अशरफ, नौशाद आलम, जमील अख्‍तर, मो फहीम, तारिक मुजीबी, महिला एक्टिविस्ट तस्लीम रुबा, तमन्ना बेगम, मिस सायबा, सरदार हरचरण सिंह, सरदार डॉ एसएस सिंह आदि उपस्थित थे।