MB DAV स्‍कूल के शिक्षकों ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के वेबीनार में भाग लिया

झारखंड शिक्षा
Spread the love

लोहरदगा । शिक्षा के मूल उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए और विद्यार्थियों एवं समाज का निर्माण 21वीं सदी की मांग व जरूरतों के अनुसार करने के साथ नई शिक्षा नीति की बारीकियों से प्राचार्य व शिक्षकों को अवगत कराने के लिए सात दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। प्रादेशिक अधिकारी (रीजनल ऑफिसर) डॉ केसी श्रीवास्तव के नेतृत्व व निर्देशन में यह हुआ। वेबीनार में झारखंड के सभी डीएवी विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया।

वेबीनार में पीजीटी वक्ता सुमाना ब्रह्मा, सतीश कुमार सिन्हा, एनके रॉय, ए पाठक, नागेंद्र झा, पूनम सिन्हा और सबाना रब्बानी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की बारीकियां, उद्देश्य और अनुपालन के तरीकों से संबंधित निर्देशन दिए।

एमबी डीएवी के प्राचार्य जीपी झा ने विद्यालय के सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्हें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के निर्देशों का अक्षरशः और प्रभावी अनुपालन करने के निर्देश दिये। उन्‍होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वामी विवेकानंद के  दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के सर्वोत्कृष्ट विकास के लिए प्रोत्साहित किया।