मध्य प्रदेश के भिंड से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां 5 बेटियों की 45 साल उम्र की मां चौथी शादी करना चाहती है। उस पर भी गजब ये कि प्रेमी उससे उम्र में 24 वर्ष छोटा यानी 21 साल का है।
बेटियों और दामाद को भी ये समझ नहीं आ रहा कि करें क्या। आखिर में थक-हार सभी थाने गए, जहां घंटों चली काउंसलिंग के बाद महिला और उसका प्रेमी अलग होने के लिए फिलहाल मान गए। DSP पूनम थापा ने बताया कि महिला ने पहले पति को छोड़ दिया था, जबकि उसके बाद हुई दो शादियों के बाद पतियों की मौत हो गई। इसके बाद महिला का अफेयर उसके 21 साल के किराएदार मिथुन से हो गया। बीते एक साल से महिला उसके साथ लिव-इन में रह रही है।
मिथुन ही महिला और उसकी बेटियों का पूरा खर्च उठा रहा है। महिला अपनी दो बड़ी बेटियों की शादी कर चुकी है, जबकि उसकी तीन बेटियां अभी कुंवारी हैं। पुलिस ने दोनों ही पक्षों को समझा-बुझाकर समझौता करा दिया है। पुलिस ने मिथुन के माता-पिता को बुलाकर इस पूरे मामले जानकारी दे दी है।