झारखंड किकबॉक्सिंग ऑनलाइन चैंपियनशिप में तीन को मिला गोल्‍ड मेडल

खेल झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड किकबॉक्सिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्‍वावधान में एक दिवसीय स्वर्गीय मिथलेश वर्मा मेमोरियल स्टेट लेवल ऐरो किकबॉक्सिंग और म्यूजिकल फॉर्म्स ऑनलाइन चैंपियनशिप का आयोजन 11 जुलाई को किया गया। व्हाट्सएप एप्लीकेशन के माध्यम से हुई प्रतियोगिता में झारखंड के सभी जिलों से 35 खिलाड़ि‍यों ने भाग लिया।

सीनियर मेन में ओवैस अरफात सीनियर मेन, जूनियर बालक में ललित नारायण और सब जूनियर बालक में सूरज कुमार मांझी बेहतर प्रदर्शन कि‍या। अपने-अपने एज ग्रुप में स्वर्ण पदक हासिल किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन स्व. मिथिलेश वर्मा की धर्म पत्नी रेनू वर्मा, भाई शशि वर्मा व उनके बच्चो ने किया। इस अवसर पर एक मिनट का मौन रखकर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी गई। उन्‍होंने संघ के लोगों को आश्वासन दिया कि‍ आने समय में स्व. मिथलेश वर्मा नाम से बड़ी प्रतियोगिता कराई जाएगी।

ओवैस अरफात, ललित नारायण, सूरज कुमार मांझी

यह प्रतियोगिता सचिव दीपक वर्मा, तकनीकी निदेशक मोहम्मद इबरार कुरैशी की देखरेख में हुई। जज की भूमिका में दीपक वर्मा, मोहम्मद इबरार कुरैशी, जमील अंसारी, प्रदीप प्रामाणिक थे।