
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। दिल्लीकी की स्पेशल सेल ने शनिवार को 2500 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल ने ड्रग्स तस्करी के बड़े अंतर्राज्यीय सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए ड्रग्स की काफी बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार, स्पेशल सेल ने शनिवार को 350 किलो से अधिक हेरोइन बरामद की है जिसकी कीमत करीब 2500 करोड़ रुपये बताई जा रही है। तीन आरोपियों को हरियाणा और एक आरोपी को दिल्ली से पकड़ा गया है। पुलिस ने चारों आरोपियों से पूछताछ कर इनके गिरोह से जुड़े और लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।