वित्त मंत्री से मिला शिक्षक संघ का शिष्‍टमंडल, कई विषयों पर हुई बात

झारखंड
Spread the love

रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल वित्त एवं खाद्य  आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्‍वर उरांव से मिला। सदस्‍यों ने शिक्षकों की विभिन्न मांगों पर ध्यान आकृष्ट कराया। सेवा संपुष्टि पर मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस विषय में उपायुक्त एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को अभिलंब करने के लिए कहा जाएगा। इस अवसर पर महासचिव  दुखु नायक, देवेन्द्र तिवारी, रामचंद्र नायक, प्रेम कुआर शर्मा, अभिषेक रंजन, मृगेंद्र कुमार  उपस्थित थे।

इन बिंदुओं पर ये कहा मंत्री ने

◆ प्रोन्नति‍ के संबंध में उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस पर मुख्यमंत्री से मिलकर अविलंब निष्पादन किया जाएगा।

◆ अंतर जिला स्थानांतरण पर उन्होंने बताया कि इसकी प्रक्रिया चालू है। आने वाले 1 महीने में अच्छा परिणाम झारखंड के शिक्षकों को देखने को मिलेगा।

◆ उत्क्रमित वेतनमान के विषय में उन्होंने बताया कि इसे विभाग के अधिकारियों से बात कर मामले को जानकर आगे की कार्रवाई के लिए काम किया जाएगा। 

◆ हथालन व्यय शिक्षक के वेतन से नहीं होने की मांग पर विभागीय अधिकारी से बात कर इसका निराकरण करने की बात कही।