सीएम योगी ने पूछा-अपराधियों की छाती पर बुल्‍डोजर चलना चाहिए कि नहीं?

उत्तर प्रदेश मुख्य समाचार
Spread the love

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपराधियों के खिलाफ अपनी सरकार की ऑपरेशन क्‍लीन नीति को लेकर सोमवार को गोरखपुर में कुछ अलग अंदाज में बात की।

उन्‍होंने जनता के बीच सवाल उछाला कि सरकार को अपराधियों की छाती पर बुलडोजर चलाना चाहिए कि नहीं? जनता ने हां में जवाब दिया। उन्‍होंने फिर पूछा कि सरकार की इस कार्रवाई का विरोध तो नहीं कर रहे? जनता का समर्थन तो है ना? लोगों ने हां में जवाब दिया। कुछ ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए। इसके बाद मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सरकार अपराधियों और उपद्रवियों की संपत्ति कब्जे में लेकर उसे गरीबों में बांट रही है।

सरकार का बुजडोजर अपराधियों की छाती को रौंद रहा है। हमारी सरकार में विकास भी होगा और विनाशकारी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी। मुख्‍यमंत्री, सोमवार को राप्ती नदी के मलौनी बांध पर स्थित तरकुलानी रेगुलेटर के पास रेगुलेटर और वन निर्मित पम्पिंग स्टेशन के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।