सदर अस्‍पताल के लिए टीम हेल्‍प ने जमा किया 24 यूनिट खून

झारखंड
Spread the love

रांची। टीम हेल्प रांची द्वारा रविवार को अपर बाजार स्थित शीतल कॉम्प्लेक्स में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सदर अस्‍पताल के लिए 24 यूनिट खून संग्रह किया गया।

कोरोना महामारी की इस विषम परिस्थिति में रक्त की हो रही है। इसे देखते हुए और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा टीम के सदस्‍य तैयार रहते हैं। इसके मद्देनजर टीम हेल्प ने इस शिविर का आयोजन किया।

सरकारी मानक को ध्यान में रखते हुए सदस्यों ने मास्क, ग्लब्‍स और सेनि‍टाइजर का प्रयोग किया। रक्तदान करने के बाद रक्‍तदाताओं ने जरूरतमन्दों की मदद करना अपना सौभाग्य बताया।