कल से प्रतिदिन चलेगी रांची-भागलपुर स्पेशल ट्रेन, कुमारडुबी में नहीं रूकेगी

झारखंड
Spread the love

धनबाद ।  रांची-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (संख्या 03403) का परिचालन 2 दिसंबर, 2020 से अगले आदेश तक प्रतिदिन होगा। हालांकि इस ट्रेन के ठहराव में परिवर्तन किया गया है। यह जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल ने दी है।

रांची मंडल के अनुसार पहले इस ट्रेन का ठहराव कुमारडुबी स्टेशन पर दिया गया था। तकनीकी कारण से अब इस ट्रेन का ठहराव कुमारडुबी स्टेशन पर नहीं होगा। इसके अलावा रांची-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का निर्धारित समय, ठहराव और कोच संयोजन पूर्ववत रहेगा।