रांची। लायंस क्लब ऑफ रांची कैपिटल के नए पदाधिकारी और निदेशक मंडल की टीम ने गुरुवार 1 जुलाई, 2021 से शुरू होने वाले लायनिस्टिक वर्ष 2021-22 के लिए पदभार संभाला। पंकज मिढा अध्यक्ष, तपन गिरधर सचिव और गोपाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष चुने गए। नई कमेटी ने पौधरोपण के सत्र अपने कार्यकाल की शुरुआत की।
जनसम्पर्क अधिकारी मंजीत सौरभ ने बताया कि प्रमोद श्रीवास्तव एवं पंकज तायल उपाध्यक्ष, राजेश कसेरा क्लब एडमिनिस्ट्रेटर, दीपक लोहिया चैरपर्सन लीडरशिप, पवन बजाज चैरपर्सन मेम्बरशिप, मनीष बेदी चैरपर्सन ब्लड डोनेशन, अशोक दास चैरपर्सन ट्री प्लांटेशन, अशोक गुलगुलिया एलसीआईएफ को-ऑर्डिनेटर, अनुप अग्रवाल चैरपर्सन क्लब सर्विस एवं मनोज अग्रवाल, उदित शर्मा, आनंद सरावगी, अनुप भुवानिया, मनोज गोयल, संजीव सिंह, शिव अग्रवाल, सुबोध जायसवाल, सुनीत चड्डा, उमेश टेकरीवाल और संजय अखोरी को डायरेक्टर नियुक्त किया गया।
लायंस क्लब रांची कैपिटल के सदस्यों ने नए सत्र 2021-22 की शुरुआत साईनाथ यूनिवर्सिटी और एसोसिएट पार्क में सदस्यों ने पौधरोपन के साथ किया। क्लब के अध्यक्ष पंकज मिढा ने बताया कि वहां जामुन, आम, अमरूद और लीची के पौधे लगाए गए। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के बाद और भी लोगों को जागरूक होकर इस मुहिम में आगे आने की अपील की।
पौधरोपण समिति के निदेशक अशोक दास ने कहा कि पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ के नारे से लोगों को जागरुक करना होगा। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष पंकज मिढा, सचिव तपन गिरधर, अशोक दास, मनोज अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, रजनीश उपस्थित थे।