हम इंडियन्स समय समय पर कुछ न कुछ कारनामा करते रहते हैं तो पूरी दुनिया में न सिर्फ भारत का नाम उंचा करता है बल्कि साथ ही भारतीयों की काबिलियत का भी लोहा मनवाता है। ऐसा ही एक कारनामा अब सिर्फ 20 साल की साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट अदिति सिंह ने कर दिखाया है जिनके टैलेंट के चलते दिग्गज़ कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने उन्हें $30,000 यानी 22 लाख रुपये से भी अधिक का ईनाम दिया है। यह इनाम अदिति ने Azure Cloud System में बग ढूंढकर जीता है।
दिल्ली की रहने वाली अदिति सिंह की उम्र महज 20 साल है और वह एक साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट है। बीते दिनों अदिति को माइक्रोसॉफ्ट के Azure क्लाउड सिस्टम में एक खामी नज़र आई, जिसकी पड़ताल करने पर उन्होंने पाया कि वह एक गंभीर बग है इसमें यदि सुधार नहीं किया गया तो साइबर क्रिमिनल यूजर्स के अकाउंट का रिमोट एक्सेस भी पा सकते हैं। अदिति ने बड़ी सूझबूझ के साथ माइक्रोसॉफ्ट को इस बग की जानकारी दे दी और इस खामी को ढूंढने की वजह से ही कंपनी ने अदिति को 30,000 यूएस डॉलर का इनाम बतौर बाउंटी अवॉर्ड प्रदान किया है।
अदिति को इस ईनाम की जानकारी माइक्रोासॉफ्ट द्वारा भेजे गए मेल से प्राप्त हुई जिसमें Azure Bounty Program के तहत उन्हें $30,000 का बाउंटी अवॉर्ड दिए जाने की बात कही गई है। इंडियन करंसी के अनुसार यह प्राइज़ 22,29,736 रुपये के करीब है। यकिनन 22 लाख रुपये से भी अधिक का इनाम पाकर अदिति तो बहुत खुश है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ईनामी राशि के बाद भी अदिति के माता पिता का कहना है कि, ‘अदिति को अपने करियर में सेटल होने की जरूरत है।’
मीडिया रिपोर्ट्स से हमें जानकारी मिली है कि अदिति ने गूगल ब्राउजिंग और यूट्यूब पर वीडियोज़ देखकर ही जावास्क्रिप्ट और MYSQL सहित अन्य प्रोग्रामिंग भाषाओं को सीखा है। अदिति सिंह ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में BCA का कोर्स किया है और फिलहाल मैप माई इंडिया में साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट के रूप में भी काम कर रही हैं।