ट्विटर इंडिया MD के खिलाफ बुलंदशहर में एफआईआर, भारत का गलत नक्शा दिखाने का आरोप

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

ट्विटर पर भारत का गलत नक्शा दिखाए जाए के बाद यूपी पुलिस ने ट्विटर इंडिया के MD मनीष महेश्वरी खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि ट्विटर ने भारत के गलत नक्शे को हटा लिया है, इससे पहले ट्विटर ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देशों की तरह दिखाया था।

ट्विटर के Tweep Life सेक्शन में ये गलत नक्शा दिखाया गया था, जिसके बाद लोगों में गुस्सा देखा गया और ट्विटर पर कार्रवाई करने की मांग की गई। गौरतलब है कि पिछले एक माह में ट्टिवटर और सरकार के बीच टकराहट के कई मामले सामने आए हैं। दो दिन पहले ही ट्विटर ने आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस नेता शशि थरूर के अकाउंट को एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया था। वहीं ट्विटर द्वारा आरएसएस के कुछ नेताओं के वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने का मामला भी काफी गरमाया था।