शायर मुनव्वर राणा के बेटे पर फायरिंग, चाचा समेत आधा दर्जन हिरासत में

अपराध उत्तर प्रदेश
Spread the love

रायबरेली। मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग के मामले में पुलिस ने अहम खुलासा करती नज़र आ रही है। शहर कोतवाली पुलिस ने मामले में मुनव्वर राणा के भाई और तबरेज के चाचा राफे राना सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है।

बता दें रायबरेली में तबरेज राणा पर बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की थी। इस हमले में तबरेज बाल-बाल बच गए। अचानक हुए इस हमले से आस-पास हड़कंप मच गया। मामले में तबरेज राणा ने अपने ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार को तबरेज राणा अपनी कार से लखनऊ जा रहे थे। तभी लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोलियां चलाईं।

मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने हमलावरों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की, लेकिन हमलावर दूर जा चुके थे। शायर मुनव्वर राणा लखनऊ में रहते हैं। उनका शहर में जमीन संबधी विवाद परिवार के लोगों से काफी समय से चल रहा है।