पलामू। झारखंड के पलामू जिले की रेहला पुलिस ने एनएच 39 पर लूट की योजना बनाते चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से देसी कट्टा, गोलियां, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।
पूछताछ के बाद गिरफ्तार चारों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इधर घटना के बाबत विश्रामपुर के एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रेहला थाना क्षेत्र के शंखा गांव में बंछुली के पप्पू शुक्ला उर्फ प्रदीप शुक्ला के होटल में बैठकर कुछ लोग आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं।
सभी एनएच 39 पर वाहन सवारों को लुटने की तैयारी में थे। अपराधियों के जुटने की सूचना पर रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी।
पुलिस ने मौके से होटल संचालक शंखा निवासी पप्पू शुक्ला उर्फ प्रदीप शुक्ला (37वर्ष), कधवन (पुर्णाडीह) निवासी विकास सिंह उर्फ राहुल सिंह (25), कामत निवासी कृष्णा ठाकुर उर्फ पिंटू ठाकुर (24 वर्ष) और गढ़वा जिले के डंडा थाना क्षेत्र के कोटा निवासी नन्दू राम (48वर्ष) को गिरफ्तार किया है।