हजारीबाग। जिले की बरही जवाहर घाटी में टोयोटा फॉर्च्यूनर और बोलेरो के बीच भिड़ंत में बोलेरो पर सवार ड्राइवर सहित छह लोग घायल हो गये।
घटना में फॉर्च्यूनर पर सवार कोबरा 203 के डिप्टी कमांडेंट पंकज वर्मा भी घायल हो गये, जिनका इलाज कोबरा 203 में ही किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोबरा 203 के जवान एंबुलेंस लेकर पहुंचे और सभी घायलों को बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया।
वहीं गंभीर रूप से घायल सुनील कुमार को बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर कोबरा 203 वाहिनी के पीआरओ सह सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार यादव ने बताया कि एक निजी गाड़ी, जिसमें 203 कोबरा के कुछ कर्मी सवार थे, जो कि कोडरमा से बरही आ रही थी।
बरही से कोडरमा की तरफ अनियंत्रित गति से जा रही बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ।