कोरोना की उत्पत्ति को लेकर अमेरिका की पूरी जांच हो: चीन

दुनिया
Spread the love

बीजिंग, (आईएएनएस)। अमेरिकी ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव चेन प्साकी ने 21 जून को एक बार फिर कहा कि अमेरिका और उसके गठबंधन देश चीन पर दबाव डालेंगे और चीन को कोविड-19 की उत्पत्ति की जांच को स्वीकार करने योग्य बनाने की कोशिश करेंगे।

इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 22 जून को कहा कि इस समस्या पर चीन ने कई बार अपना रुख प्रकट किया है। वायरस की उत्पत्ति पर चीन अमेरिका के खिलाफ तीन जांच करने की अपील करता है। पहला, चीन में महामारी के स्रोत की पूरी जांच करी जाय। दूसरा, अमेरिका में महामारी मुकाबला में असमर्थ रहने के कारण और जिम्मेदारियों की जांच करें।

तीसरा, फोर्ट डेट्रिक बायोलैब और 200 से अधिक अमेरिकी विदेशी बायोलैबों में मौजूद समस्याओं की पूरी जांच हो। चीन यह भी अपील करता है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय साथ ही अमेरिका से यह आह्वान किया जाए कि अमेरिका जांच का समर्थन करे और पारदर्शी डेटा और सूचना प्रदान करे।

(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

आईएएनएस एसजीके/एएनएम