
चेन्नई। देश में कोरोना वैक्सिन का परीक्षण शुरू हो गया है। हरियाणा के मंत्री अनिल विज सहित कई लोगों को यह टीका लगाया गया है। चेन्नई में परीक्षण के दौरान कोविडशील्ड टीका 40 साल के शख्स को लगाया गया। इसक बाद उसने 5 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की।
शख्सा ने वर्चुअल न्यूरोलॉजिकल ब्रेकडाउन और सोचने-समझने की क्षमता के कमजोर होने की शिकायत की है। उसने सीरम संस्थान और अन्य को कानूनी नोटिस भेजकर 5 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है। साथ ही, उसने टीके का परीक्षण रोकने की मांग की है। सीरम संस्थान ने इस शख्स के आरोपों को खारिज कर दिया है। इसे गलत बताया है।
सीरम इंस्टिट्यूट ने कहा कि नोटिस में लगाए गए आरोप दुर्भावनापूर्ण और गलत हैं। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया वॉलंटियर की मेडिकल कंडीशन के साथ सहानुभूति रखता है। वैक्सीन ट्रायल का वॉलंटियर की चिकित्सा स्थिति के साथ कोई संबंध नहीं है। वॉलंटियर अपनी मेडिकल समस्याओं को लेकर कोविड वैक्सीन ट्रायल पर झूठा आरोप लगा रहा है।