दिल्ली से बच्चा चुराकर बिहार भाग रहे दंपत्ति को कानपुर पुलिस ने पकड़ा

अपराध नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली से 6 दिन के नवजात बच्चे को चुराकर बिहार ले जा रहे दंपत्ति को कानपुर की हरबंश मोहाल पुलिस ने पकड़कर बच्चे को बरामद कर लिया है। दंपत्ति को दिल्ली पुलिस की सूचना पर कानपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस से उतार लिया गया।

बरामदगी के बाद हरबंश मोहाल पुलिस ने बच्चे और पकड़े गए तीनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में मंगलवार को गोविन्द कुमार नाम के युवक ने बच्चा चोरी होने की एफआईआर लिखाई थी। पकड़े गए लोगों की पहचान विद्यानंद यादव, रामपरी देवी और मखनी देवी के रूप में हुई है ये सभी बिहार के रहने वाले हैं।

अब तक की जानकारी के अनुसार शादी के कई साल बाद भी बच्चा ना होने के कारण उन्होंने ये कदम उठाया।