मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने रक्तदान शिविर आयोजित किया

झारखंड
Spread the love

रांची। मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने 16 जून को रांची के सेवा सदन में रक्तदान शिविर आयोजित किया। संस्था की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने कहा कि आपका रक्त किसी के लिए जीवन है। आओ हम सब मिलकर रक्तदान करें।

संस्थापक अध्यक्ष सुमिता लाठ ने कहा कि WHO द्वारा वर्ष 1997 से प्रत्येक वर्ष 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य रक्त की जरूरत पड़ने पर उसके लिए पैसे देने की आवश्‍यकता नहीं पड़े। शिविर में 19 साल की अंकित अधुकीया ने पहली बार रक्तदान किया। इसी तरह युवा वर्ग भी रक्तदान के लिए आगे आएं।

कार्यक्रम की संयोजिका रक्तदान प्रभारी शशि बंका एवं सपना सिंघानिया, सचिव श्वेता भाला ने रक्तदान करने वालों का आभार जताया। प्रांतीय मुख्यालय उपाध्यक्ष सचिन मोती भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

मीडिया प्रभारी पूजा सरावगी ने कहा कि मानवता के लिए काम करें। आओ हम सब मिलकर रक्तदान करें। एक बोतल रक्तदान, एक जीवनदान के बराबर है।